गुंडे के इशारे पर चली गोली. जेल में बंद था गुंडा, मंगाना चाहता था जेल में अपनी पसंद की चीजें. जेल प्रशासन ने किया मना, तो चलवा दी गोली. जी हां, बिहार के मुंगेर में मंडल कारा में तैनात कक्षपाल अजीत कुमार को जेल में बंद कुख्यात के इशारे पर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी.
बीते रविवार की देर शाम जेल के कक्षपाल मुकेश कुमार और अजित कुमार की ड्यूटी जेल के बाहर गेट के पास थी, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछे से अजीत कुमार की पीठ में गोली मार दी और भाग खड़े हुए. इस घटना को देखकर जेल के बाहर तैनात अन्य जवानों ने घायल को सदर अस्पताल में में भर्ती कराया.
घटना की जानकरी मिलते ही जेल में तेनात पुलिस के जवान सहित कई जेल अधिकारी अस्पताल पहुंचे. गुस्साए जवानों ने अस्पताल परिसर के अंदर जमकर हंगामा किया.
जवानों का कहना है कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी पवन मंडल ने जेल अधिकारी के सामने ही धमकी दी थी कि मेरा कोई भी सामान जेल में आता है तो उसकी जांच नहीं हो वरना बुरा अंजाम होगा. मामले की तह में जाने के लिए देखिए तफ्तीश…