बॉल टेंपरिंग कांड पर डेविड वॉर्नर ने मांगी माफी, दिया भावुक बयान
Anoop Dev Singh
| News18Hindi
Updated: March 29, 2018, 12:43 PM IST
बॉल टेंपरिंग से वॉर्नर को नुकसान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांच में सामने आया कि बॉल टेंपरिंग के मास्टर माइंड डेविड वॉर्नर ही थे. इसीलिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर एक साल का बैन लगाने के अलावा, उन्हें कभी ऑस्ट्रेलिया का कप्तान नहीं बनाने का ऐलान किया. बॉल टेंपरिंग से वॉर्नर को मान-सम्मान के साथ-साथ पैसों का भी भारी नुकसान हुआ है. वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग की सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान थे और इस साल वो इस लीग में नहीं खेल पाएंगे, जिसके बाद उन्हें करोड़ों रु. का नुकसान होगा. साथ ही एलजी कंपनी ने उनके साथ करार तोड़ने का फैसला लिया है. वॉर्नर साल 2014 से एलजी ऑस्ट्रेलिया के ब्रैंड एंबेसडर थे.
pic.twitter.com/BaB8vsSvif
— David Warner (@davidwarner31) March 29, 2018
वैसे वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ पर लगे बैन का चारों ओर विरोध हो रहा है. सभी पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ पर एक साल का बैन काफी ज्यादा है. पहले भी कई खिलाड़ियों ने बॉल टेंपरिंग की है लेकिन इतना बड़ा बैन कभी किसी खिलाड़ी पर नहीं लगा.
VIDEO: भावुक हुए कोच डैरन लीमैन, कहा बुरे लोग नहीं हैं स्मिथ-वॉर्नर