102 नॉट आउट के एक दृश्य में ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन
Updated: April 13, 2018, 10:46 AM IST
उमेश शुक्ला की फिल्म 102 नॉट आउट में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर बाप-बेटे की भूमिका में हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद जब बात आई, फिल्म के लिए एक प्रमोशनल सॉन्ग की, तो कहा गया कि इसमें दोनों की लंबूजी और टिंगू जी वाली केमिस्ट्री को रीक्रिएट की जाए, लेकिन अमिताभ बच्चन के सुझाव से इसके लिए एक नया गाना तैयार किया गया- बदुंबा. इसे खुद अमिताभ ने कंपोज किया. इसके लिए जब ऋषि कपूर से गाने के लिए कहा गया, तो वह शुरुआत में बिलकुल नहीं माने, लेकिन फिर एक दिन खुद ही उन्होंने इसकी रिकॉर्डिंग के लिए कहा. गणेश आचार्या ने इसकी कोरियोग्राफी की है है. इसमें ऋषि कपूर के साथ अमिताभ बच्चन भी गाते नजर आएंगे, साथ ही दोनों ने इस गाने पर जमकर डांस भी किया है.
फिल्म सिटी में तीन दिन के शूट के बाद पूरा गाना तैयार हुआ है. फिल्म में उम्र के नंबर्स से इतर जिंदगी को मौज से जीने की प्रेरणा दी गई है. ये फिल्म 4 मई को रिलीज होने वाली है.
इन सेलिब्रेटीज ने की वेलेंटाइन डे पर शादी