अनिल कपूर की एक पुरानी फैमिली फोटो.
Updated: April 17, 2018, 1:30 PM IST
पर्दे के पीछे रहने वाली सुनीता अब पति अनिल कपूर और बच्चों का शेड्यूल संभालती हैं. आप कह सकते हैं कि सुनीता ‘कपूर परिवार’ की बैक बोन हैं. हर मौके पर परिवार को सपोर्ट करने वाली सुनीता और अनिल कपूर की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. अनिल कपूर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि जिस वक्त वो स्ट्रगल कर रहे थे. उस वक्त सुनीता एक सफल मॉडल थीं.
अनिल ने बताया, सुनीता को देखते ही मैं पहली नजर में उनसे प्यार कर बैठा था. लेकिन उनसे बात करने और मिलने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी. ऐसा होता भी क्यों नहीं आखिर वह एक जानी पहचानी मॉडल थीं और अनिल अपने करियर में स्ट्रगल कर रहे थे.
देखिए इंडिया की इस यूट्यूब स्टार की हॉट PHOTOS!