बिग बॉस सीजन 12 के लिए शुरू हुआ ऑडिशन.
Updated: April 17, 2018, 8:28 AM IST
मतलब साफ है कि तैयारियों में जुट जाइए क्योंकि ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता. कलर्स चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, बिग बॉस-12 जल्द आ रहा है. इस बार हम जोड़ियों की तलाश में हैं. तो बिग बॉस के घर में डबल धमाल के लिए साथ ले आइए अपना साथी. ऑडिशन शुरू हो चुके हैं.
सीजन-12 की इस नई थीम से ही साफ है कि इस बार ड्रामा का डबल डोज देखने को मिलने वाला है. इससे पहले यानी कि 11वें सीजन में पड़ोसी थीम रखी गई थी. इसमें कुछ ग्लैमर इंडस्ट्री के बाहर के कंटेस्टेंट थे. वह पड़ोसी बनकर आए थे. उन्होंने शुरुआत में ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कंटेस्टेंट्स को खूब परेशान किया था. हालांकि धीरे-धीरे सभी आपस में दोस्त बन गए. सीजन-10 में सेलेब्स Vs कॉमनर्स की थीम रखी गई थी. दसवें सीजन में तो कॉमनर्स के तौर पर आए मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर ही पूरे वक्त छाए रहे. अब सीजन-12 का सभी को बेसब्री से इंतजार रहेगा.
#BiggBoss12 is coming soon and this time we’re looking for jodis! So bring a partner along with you to the @BiggBoss house for twice the dhamaal! Auditions now open! #RisingStar2GrandFinale
— COLORS (@ColorsTV) April 15, 2018
Infinity Wars: दर्जन भर सुपरहीरोज़ वाली इस फ़िल्म की सुपर लिस्ट