ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुए नोवाक जोकोविच
Updated: January 22, 2018, 6:15 PM IST
अब चुंग का सामना टैनीस सैंडग्रेन से होगा जिन्होंने हाल ही में विश्व में पांचवी वरीयता प्राप्त डोमिनिक को हराया था.
गौरतलब है कि नोवाक जोकोविच ने स्पेन के 21वीं वरीयता प्राप्त अलबर्ट पानोस विनोलास को 6 – 2, 6 – 3, 6 -3 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम 16 में प्रवेश किया था.
#AusOpen Novak Djokovic crashes out after losing to Hyeon Chung of South Korea in Round 4
— ANI (@ANI) January 22, 2018
वर्ल्ड नम्बर-58 चुंग किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले कोरियाई खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वह बीते साल फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे थे. यह किसी ग्रैंड स्लैम मे इससे पहले उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन था.
ये भी पढ़ें:
द.अफ्रीका के महानतम गेंदबाज़ डोनाल्ड ने क्यों की भारत के गेंदबाजों की तारीफ?